नाग पंचमी के अवसर पर शुक्रवार सुबह हजारों श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए उज्जैन के नागचंद्रेश्वर मंदिर में एकत्र हुए। बता दें कि नागचन्द्रेश्वर मंदिर के पट साल में एक बार नागपंचमी पर खुलते हैं. उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के शिखर पर भगवान नागचंद्रेश्वर का मंदिर स्थित है। इस मंदिर के पट साल में एक बार केवल नागपंचमी के अवसर पर ही खोले जाते हैं। भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शनों के लिए दूर-दूर से भक्त यहां आते हैं|नागचंद्रेश्वर के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का गुरुवार दोपहर से ही उज्जैन पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। मंदिर के पट रात 12 बजे शुभ मुहूर्त पर खोले गये और सर्वप्रथम
पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनीतगिरी महाराज ने विधि-विधान से नागचंद्रेश्वर भगवान का पूजन अर्चन किया| पूजन के बाद नागचंद्रेश्वर के दर्शन आम दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए गए | एक अधिकारी ने बताया कि मंदिर में सुचारू रूप से दर्शन-पूजन सुनिश्चित करने के लिए पार्किंग समेत उचित व्यवस्था की गई है। यहां करीब 25,000-30,000 लोग पूजा-अर्चना करने आए हैं। मंदिर में 1,850 पुलिसकर्मी तैनात हैं और परिसर की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि हमने पुलिस बल की उचित तैनाती, शौचालय, पेयजल और चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था सुनिश्चित की है। आज 24 घंटे मंदिर का द्वार खुला रहेगा।