मंगल मिशन और चंद्र मिशन के बाद भारत अब स्पेस में एक और उपलब्धि अपने नाम करने जा रहा है. राकेश शर्मा के बाद भारत के दो और नागरिक स्पेस मिशन में जाने वाले हैं. ISRO ने शुक्रवार को दोनों अंतरिक्ष यात्रियों के नाम की घोषणा कर दी है. . ISRO ने कहा कि भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर को इस स्पेस मिशन के लिए चुना गया है.
इसरो ने कहा कि यह भारत और अमेरिका का संयुक्त मिशन होगा और इसे अंजाम तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचाएगा. इसरो के सूत्रों ने बताया कि ऐसा नासा द्वारा मान्यता प्राप्त सेवा प्रदाता एक्सिओम स्पेस इंक की सिफारिश पर किया गया है. इसरो ने कहा कि उसके मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र ने आईएसएस के लिए अपने चौथे मिशन के लिए अमेरिका के एक्सिओम स्पेस इंक के साथ अंतरिक्ष उड़ान समझौता किया है. ‘नेशनल मिशन असाइनमेंट बोर्ड’ ने दो गगनयात्रियों – ग्रुप कैप्टन शुक्ला और ग्रुप कैप्टन नायर के नाम की सिफारिश की है.