इंटरनेट की स्पीड से जुड़ी सभी समस्याएं जल्द ही दूर हो जाएंगी, क्योंकि इंटरनेट स्पीड को लेकर एक नई खोज की गई है आने वाले समय में अगर सबकुछ ठीक रहा तो इंटरनेट की स्पीड 16 लाख गुना ज्यादा तेज हो जाएगी. क्योंकि, एमबीपीएस, जीबीपीएस के बाद अब आ रहा है टीबीपीएस.दरअसल, एक रिपोर्ट के अनुसार शोधकर्ताओं ने इसको लेकर नई खोज की है.
इस खोज के अनुसार, प्रति सेकंड इंटरनेट की स्पीड 402 टेराबिट्स पर सेकंड हो जाएगी. यह सामान्य रूप से घरों में पाए जाने वाले ब्रॉडबैंड के मुकाबले मिलने वाली इंटरनेट से 16 लाख गुना ज्यादा तेज होगी.रिपोर्ट के अनुसार, यह कारनामा एस्टन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने किया है. खास बात यह है कि उन्होंने इंटरनेट की यह हाई स्पीड मार्केट में मिलने वाली फाइबर- ऑप्टिक केबल का इस्तेमाल कर के पाया है.