दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर की राव आईएएस कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से हुए हादसे के बाद छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इस हादसे में तीन छात्रों की जान चली गई थी, जिसके बाद से छात्र दिल्ली के कई इलाकों में प्रदर्शन कर रहे हैं। इन्हीं छात्रों में से कइयों ने मशहूर टीचर अवध ओझा और विकास दिव्यकीर्ति के कई दिनों तक सामने नहीं आने का मुद्दा भी उठाया, जिसके बाद अब अवध ओझा ने छात्रों से कहा है कि आपकी सुरक्षा आपके ही हाथ में है और ऑफलाइन के बजाए ऑनलाइन क्लासेस पर ज्यादा फोकस करना चाहिए।
एक इंटरव्यू के दौरन बात करते हुए अवध ओझा ने कहा कि आज से दस साल पहले ऑनलाइन जैसा सिस्टम नहीं था। आज सभी की ऑनलाइन क्लासेस चल रही हैं। क्या जरूरत है सबको दिल्ली आने की? इलाहाबाद (प्रयागराज) का लड़का वहीं नहीं पढ़ सकता क्या? जो आप यहां रूम रेंट दे रहे हो 20 हजार, वह अपने शहर में पांच हजार रुपये में ही सुविधा मिल जाएगी। दिल्ली वही छात्र आएं, जिनको लगता है कि हमारे घर में ठेकेदार, ब्यूरोक्रेट, नेता आदि हैं कि हम घर पर रहकर नहीं पढ़ पा रहे। दिल्ली सिर्फ इनको ही आना चाहिए, बाकी से हाथ जोड़कर निवेदन है कि ऑनलाइन में इतने बेहतरीन टीचर हैं और सब वैसे ही पढ़ाते हैं।