भारत में लोग UPI Payment का इस्तेमाल तेजी से कर रहे है. अगर आप भी यूपीआई पेमेंट करते हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद जरूरी है. दरअसल, चार अगस्त को ये काम नहीं करेगी. हालांकि, ये HDFC Bank यूजर्स के लिए ही है. बैंक की तरफ से शेड्यूल डाउनटाइम अलर्ट जारी कर दिया गया है. बैंक की तरफ से जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है, उसके मुताबिक, 12:00AM से लेकर 03:00 AM तक सिस्टम मेंटेनेंस का काम किया जाएगा.
इस दौरान सभी ऑनलाइन पेमेंट बंद रहेंगी. इसका अंतराल 180 मिनट का रहेगा. यानी आप लगभग 3 घंटे तक यूपीआई पेमेंट नहीं कर पाएंगे. इसका असर सभी बैंक यूजर्स पर पड़ने वाला है. इस दौरान सेविंग्स और करेंट अकाउंट होल्डर्स दोनों ही ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे. इसमें कई थर्ड पार्टी ऐप्स का एक्सेस भी शामिल है.