
गुरुवार शाम से लगातार हो रही बारिश के कारण सिंघारन नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिस कारण जामुड़िया के औधोगिक क्षेत्र इकड़ा श्मशान घाट के पास सिंघारन नदी बिकराल रूप धारण कर लिया है जिस वजह से इकड़ा श्मशान घाट पूरा जलमग्न हो गया है,जिस कारण स्थानीय लोगों मे दहसत का माहौल है वही स्थानीय लोगों का आरोप है कि सिंघारन नदी पर अतिक्रमण करने के कारण यह नतीजा है.