दिनांक 19.7.2024 से 23.7.2024 को सिवान में खेले गए 34 वें बिहार राज्य राइफल प्रतियोगिता 2024 में मुंगेर राइफल एसोसिएशन ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 10 गोल्ड ,9 सिल्वर एवं 6 ब्रांच मेडल जीते । जिसमें जमालपुर के लाल सरदार बलविंदर सिंह अहलूवालिया एवं उनके पुत्र गुरप्रीत सिंह अहलूवालिया जो नेशनल शूटर हैं ने अपने व्यक्तिगत रूप से शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 गोल्ड एवं 02 सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया । पिछले कई वर्षों की तरह ही इस बार भी अपने शानदार प्रदर्शन को पिता पुत्र के द्वारा दोहराया गया ।जो जमालपुर वासियो के लिए गौरव की बात है । पूर्व से भी यह दोनों पिता पुत्र राइफल शूटिंग के क्षेत्र में काफी नाम कमा चुके हैं ।
अगर जमालपुर में शूटिंग की चर्चा होती है तो इन्हीं पिता पुत्र का नाम सर्वप्रथम आता है । उनके इस शानदार प्रदर्शन पर लाइंस क्लब आफ जमालपुर आदर्श के अध्यक्ष शिवलाल रजक, राजेश सिंह, रत्न घोष, डॉक्टर सुमन रजा एवं सदस्यों ने, रेड क्रॉस के सचिव एवं चेंबर के अध्यक्ष श्री वासुदेव पुरी जी, शिवलाल जी एवं सभी सदस्य गणों ने, जमालपुर विसर्जन समिति के सदस्यों ने एवं गोल्फ क्लब के सदस्यों ने तथा शहर के सभी खेल प्रेमियों एवं शहर के अनेक गनमान व्यक्तियों ने उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें हार्दिक बधाई दी । १. ओपन साइड 50 मीटर राइफल प्रोन सीनियर में बलविंदर सिंह अहलूवालिया को गोल्ड मेडल । 2. ओपन साइड 50 मीटर राइफल प्रोन मास्टर में बलविंदर सिंह अहलूवालिया को गोल्ड मेडल । 3. ओपन साइड 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन सीनियर में बलविंदर सिंह अहलूवालिया को सिल्वर मेडल ।4. पीप साइड 50 मीटर राइफल सीनियर टीम में गुरप्रीत सिंह अहलूवालिया को सिल्वर मेडल । 5. ओपन साइड 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन मास्टर में बलविंदर सिंह अहलूवालिया को गोल्ड मेडल । 6. ओपन साइड 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन मास्टर टीम इवेंट में बलविंदर सिंह अहलूवालिया को गोल्ड मेडल । 7. ओपन साइड 50 मीटर राइफल प्रोन मास्टर के टीम इवेंट में बलविंदर सिंह अहलूवालिया को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ ।