अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की। मुस्कुराते हुए ट्रंप ने गर्मजोशी के साथ नेतन्याहू से हाथ मिलाया। लगभग चार वर्षों में दोनों नेताओं की यह पहली बैठक थी। वहीं नेतन्याहू ने ट्रंप से मिलने से पहले जो बाइडन और कमला हैरिस से भी मुलाकात की। ट्रंप इजरायल हमास युद्ध को लेकर नेतन्याहू पर कई
बार निशाना साध चुके हैं। नेतन्याहू ने उस समय ट्रंप को नाराज कर दिया था जब उन्होंने 2020 के चुनाव में ट्रंप पर जीत के लिए बाइडन को बधाई दी थी। शुक्रवार की बैठक को दोनों नेताओं की ओर से संबंध सुधारने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।