
बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी कोरियोग्राफर फराह खान की मां मेनका ईरानी का निधन हो गया है. 26 जुलाई को उन्होंने दम तोड़ा. मेनका ईरानी काफी समय से बीमार चल रही थीं. अस्पताल में उनका इलाज भी हुआ, लेकिन वो पूरी तरह ठीक नहीं हो पाईं. कुछ दिनों पहले फराह ने अपने व्लॉग में इस बारे में जानकारी दी थी. साथ ही मां का परिचय अपने फैन्स के साथ कराया था. रिपोर्ट्स की मानें तो उम्र के चलते बीमारियों से वो घिरी हुई थीं.