यूपी के महाराजगंज के 21 साल के अहमद रजा ने संकल्प लिया कि वह अपने घर से पैदल बाबा केदार के धाम पहुंचेगे. ये सोचने में असंभव सा लगता है लेकिन अहमद ने अपनी सच्ची भक्ति, बाबा के प्रति प्यार और हिम्मत से हर मुश्किल को पार करते हुए ये सफर ना सिर्फ तय किया बल्कि उसे पूरा भी किया. अपने हौसलों के दम पर पैदल चलकर भगवान केदारनाथ धाम की यह यात्रा 21 दिनों में पूरी कर ली. अहमद 22 जुलाई को केदारनाथ में बाबा का दर्शन कर वापस घर लौटे हैं.
अहमद रजा ने बताया की वह निचलौल शहर स्थित एक महाविद्यालय में बीए की पढ़ाई कर रहे हैं.वो घर से निकलने से पहले मां और कुछ दोस्तों से एक हजार रूपये लेकर निकले थे. फिर उन्होंने 1 जुलाई को यात्रा शुरू की थी और 22 जुलाई को केदारनाथ धाम पहुंच गए. इस दौरान शुरुआत में पांव में छाले भी पड़े, लेकिन वह हिम्मत नही हारे. सुबह 4 से 5 बजे के बीच चलना शुरू कर देते थे. बीच में रुकते, फिर आगे बढ़ते. शाम होने के बाद जब रास्ते ठीक रहे तो फिर रात खाना खाते और फिर से पैदल चलने लगते. ऐसे दिन में करीब 40 से 45 और रात में कम से कम 20 से 25 किलोमीटर पैदल चलते थे. रुकते तो और थकान हो जाती, इसलिए बस पैदल चलते रहे और केदारनाथ तक का सफर तय किया।