
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में झमाझम बारिश से जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं कई इलाकों में जलजमाव भी देखने को मिला। शुक्रवार सुबह से ही दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में जमकर बरसात हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली यूनिवर्सिटी एरिया के आस-पास सबसे ज्यादा 89 मिमी बारिश दर्ज की गई। दिल्ली में सुबह-सुबह हुई जोरदार बारिश से कई इलाकों में जाम के हालात नजर आए। सड़कों पर बस पानी ही पानी नजर आ रहा था। इस दौरान घरों से बाहर निकले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बारिश और जलजमाव के मद्देनजर कई इलाकों में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।