Google की सालों पुरानी बादशाहत को टक्कर देने के लिए OpenAI काम कर रहा है. ChatGPT AI चैटबॉट बनाने वाली OpenAI सर्च इंजन लेकर आई है, जिसका नाम SearchGPT है. इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट के निवेश वाली OpenAI अब गूगल को टक्कर दे पाएगी. कंपनी ने इसे चुनिंदा लोगों के लिए लॉन्च किया है.ये सर्च इंजन AI बेस्ड है और शुरुआत में कुछ ही यूजर्स इसे एक्सेस कर पाएंगे. आप इसकी वेटलिस्ट को जॉइन कर सकते हैं.
कंपनी ने इसकी जानकारी एक ब्लॉग पोस्ट में दी है. इससे पहले कई बार कंपनी के सर्च इंजन के बारे में जानकारी सामने आई थी, लेकिन कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी थी.कंपनी ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘हम SearchGPT को टेस्ट कर रहे हैं, जो नए AI सर्च फीचर का प्रोटोटाइप है. ये आपको तेज और वक्त पर जवाब देगा, जो संबंधित सोर्स से जुड़ा होगा. हम इसे छोटे यूजर ग्रुप के लिए लॉन्च कर रहे हैं, जिनसे हमें फीडबैक मिलेगा. जिसे हम ChatGPT के साथ जोड़ सकेंगे.’