भारतीय नौसेना के मल्टीटास्किंग युद्धपोत आईएनएस ब्रह्मपुत्र में 21 जुलाई को आग लग गई थी। बताया जा रहा है कि जहाज में आग उस वक्त लगी जब उसकी मरम्मत की जा रही थी। आग ने धीरे- धीरे विकराल रूप ले लिया जिसके बाद बंदरगाह में मौजूद अन्य जहाजों के दमकल कर्मियों की सहायता से सोमवार सुबह आग पर काबू पाया गया। एक नाविक लापता युद्धपोत
में आग लगने की वजह से वो एक तरफ से झुक गया है। काफी प्रयासों के बाद भी आईएनएस ब्रह्मपुत्र को सीधा नहीं किया जा सका है। आग लगने के बाद जहाज पर मौजूद एक नाविक को छोड़कर सभी को बचा लिया गया है। अभी भी उस नाविक की तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चला है। युद्धपोत में लगी आग की वजह अभी तक साफ नहीं हुई है। हालांकि भारतीय नौसेना आग की जांच के आदेश दे दिए हैं।