प्रभात खबर दैनिक अखबार में धनबाद अनुमंडल दंडाधिकारी उदय रजक द्वारा लोदना एरिया 10 क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार से 500 मीटर क्षेत्रफल की परिधि तक धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा जारी की है इससे यह प्रतीत होता है कि बीसीसीएल के गलत उत्खनन के कारण लोगों को कुआ तथा चापाकल द्वारा पानी नहीं मिल रही है तथा पूर्व से बीसीसीएल द्वारा दी जा रही पीट वाटर को भी बंद कर दिया गया है आम आदमी पार्टी 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन जल के लिए सत्याग्रह आंदोलन कर रही थी जिस पर निषेधाज्ञा लगाने के कारण कार्यक्रम को रोकने का षड्यंत्र किया गया
इसके विरोध मे आम आदमी पार्टी दिनांक 22 जुलाई 2024 को झरिया फुलारीबाग इंदिरा चौक पर बीसीसीएल सीएमडी तथा बीसीसीएल लोदना एरिया 10 के जीएम का पुतला दहन करने का निर्णय लिया है आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे जिला महासचिव मदन राम उपाध्यक्ष राजेश कुमार नीतीश कुमार गुप्ता जितेंद्र पासवान अनवर अंसारी सदरे आलम महफूज आलम पिंटू इम्तियाज जावेद खान बबलू व्यापारी सहब शेख डब्लू अंसारी राजेश सरकार शमशाद अंसारी दीनदयाल प्रसाद अहमद अंसारी