रानीगंज श्याम मंदिर परिसर में शनिवार शाम को मारवाड़ी मित्र परिषद रानीगंज ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मारवाड़ी समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में श्री श्याम बाल मंडल चेरिटेबल ट्रस्ट का विशेष योगदान रहा। इस सम्मान समारोह में इस वर्ष 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में ओवरऑल 90% और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले, CA, IIT, मेडिकल की परीक्षाओं को पास करने वाले और सिविल सर्विसेज परीक्षा पास करने वाले लगभग 60 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।इस मौके पर मारवाड़ी मित्र परिषद के अध्यक्ष नवीन तुलस्यान,सचिव राकेश खेतान,महेश कालोटिया,अरुण भरतिया, बाल मंडल के अध्यक्ष बिमल सराफ, सचिव पवन केजरीवाल,बिष्णु सराफ,बिनोद बंसल,पप्पू माटोलिया,सवार सिंघानिया, राहुल केजरीवाल,विकास अग्रवाल,संदीप शर्मा,विकास मारोदिया सहित कई विशिष्ट गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस दौरान मारवाड़ी मित्र परिषद के अध्यक्ष नवीन तुलस्यान ने कहा हमारा उद्देश्य समाज के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करना और उनके कठिन परिश्रम की सराहना करना है। यह समारोह उनकी उपलब्धियों को मान्यता देने का एक छोटा सा प्रयास है। सचिव राकेश खेतान ने अपने संबोधन में कहा इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है और वे और भी मेहनत से पढ़ाई करते हैं। हमारा समाज हमेशा से ही शिक्षा को महत्व देता आया है और इस प्रकार के सम्मान समारोह से हम अपने बच्चों को और भी प्रेरित कर सकते हैं। महेश कालोटिया ने बताया की इस कार्यक्रम में लगभग 60 छात्रों को सम्मानित किया गया है, जिनमें से कई ने विभिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। अरुण भरतिया ने कहा की यह कार्यक्रम समाज की एकजुटता को भी दर्शाता है और यह बताता है कि हम सब एक परिवार की तरह हैं। रानीगंज श्री श्याम बाल मंडल के अध्यक्ष बिमल सराफ ने कहा की हमारी संस्था हमेशा से ही समाज के उत्थान के लिए कार्यरत रही है और इस प्रकार के आयोजनों से हम समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभा रहे हैं। सचिव पवन केजरीवाल ने कहा हमारा प्रयास है कि हम समाज के हर बच्चे को शिक्षा के क्षेत्र में आगे