गुजरात के सौराष्ट्र में इन दिनों बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। इस बीच आकाशीय बिजली का भी प्रकोप देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की ओर से लगातार अलर्ट भी जारी किया जा रहा है। वहीं बारिश की वजह से यहां नदियां उफान पर हैं और जनजीवन पर भी काफी असर पड़ा है। बारिश के चलते पोरबंदर और जूनागढ़ जैसे शहरों में तमाम नदियां ऊफान पर हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आकाशीय बिजली को डैम के पास रुके हुए पानी के बीचों-बीत गिरते हुए देखा जा सकता है।
फुलझर डैम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो जामनगर जिले का बताया जा रहा है। दरअसल, यहां आकाशीय बिजली गिरने के दौरान किसी ने इसका वीडियो कैमरे में कैद कर लिया। इसके बाद अब ये वीडियो काफी चर्चा में है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो जामनगर के जाम जोधपुर तालुका का है। यहां पर बने फुलझर डैम के पास अचानक आकाशीय बिजली गिरने का वीडियो फोन के कैमरे में कैद हो गया। किसी शख्स के द्वारा यहां पर पहले से वीडियो बनाया जा रहा था, तभी अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने का ये खौफनाक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।