बालाघाट जिले के उत्तर सामान्य वन मंडल के बिरसा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कचनारी में अचानकपुर बिट में लगभग 20 हेक्टेयर के क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्य किया जा रहा है जिसके तहत 10000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है वृक्षारोपण के तहत सागोन , बेहड़ा सहित अन्य प्रजातियों के पौधे लगाए जा रहे हैं इसी परिपेक्ष में चर्चा के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री सौरभ शरणागत ने बताया कि उनके द्वारा वृक्षारोपण के साथ ही ग्रामीण अंचलों में वनों से जुड़े अनेक कार्य किया जा रहे हैं
जिसमें जंगल काटने से होने वाले नुकसान को लेकर स्कूली छात्रों ग्रामीणों में जागरूकता अभियान सहित वन परी क्षेत्र में अवैध उत्खनन को रोकना आदि शामिल है रेंजर शरणागत द्वारा यह भी बताया गया कि उनके द्वारा वार्मिंग कंपोस्ट एवं मशरुम उत्पादन के क्षेत्र में भी लगातार कार्य किया जा रहा है।