बालाघाट जिले के उत्तर सामान्य वन मंडल के पूर्व बैहर के ग्राम मेंढकी के सेरपार बिट में लगभग 10 हेक्टर में वृछारोपण का कार्य किया जा रहा है वन परिक्षेत्र अधिकारी मो. इमरान कुरेशी से हुई चर्चा में उन्होंने में बताया की हमारे द्वारा लगातार प्रशासन के आदेशानुसार समय समय पर वृक्षारोपण किया जाता है , स्कूल एवम ग्रामीण अंचलों में जाकर जागरूकता अभियान
चलाया जाता है जिससे वन संपदा सुरक्षित रहे! इसी क्रम में पश्चिम बैहर के ग्राम दलवाड़ा में शासन की मंशानुसार अलग अलग बीटो में वृछारोपण का कार्य किया जा रहा है ताकि पर्यावरण की रक्षा हो सके और जलवायु सही रहे ! इसी के साथ वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री कंदर्भ भट्ट से हुई चर्चा में उन्होंने बताया की शासन द्वारा लगातार हमे समय समय पर हमे वन संपदा बचाने हेतु निर्देशित किया जाता है ट्रेनिंग दी जाती है ताकि हम वनों की रक्षा के साथ साथ वन्य प्राणियों की भी रक्षा कर सके लगातार बढ़ रहे वन्य प्राणी शिकार और अवैद्य कटाई को रोक सके ।।