जामुड़िया विधानसभा अंतर्गत न्यू केंदा कोलियरी के तीन नंबर कहार पाड़ा के पास स्तिथ बंद पड़े वेस्ट केंदा ओसीपी से आग की लपटे तथा धुवा निकलने से स्थानीय लोगो में आतंक बना हुआ है।लोगो में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता हो रही है।मालूम हो की परितक्त वेस्ट केंदा ओसीपी में सालो से आग लगा हुआ है जिसे ईसीएल द्वारा छाई भराई कर ढका रखा गया है।वही बारिश होने के कारण सभी मुहाने खुल गए है जिसके कारण आग की लपटे तथा धुवा निकलने लगा है।धूवा में मिथेन गैस होने की वजह से लोगो को सांस लेने में परेशानी हो रही है।
स्थानीय निवासी इंद्रदेव राम ने कहा की आग व धुवां निकलने से सभी लोगो के देहशत बना हुआ है।वही धूंआ निकलने से लोगो को घुटन जैसा लग रहा है।इसके अलावा जमीनों पर दरार पड़ गई है जिससे भू धसान का खतरा बना हुआ है।आग की लपटे धीरे धीरे बढ़ रहा है जिसके लिए ईसीएल प्रबंधन को कोई ठोस पहल करने की जरूरत है।उन्होंने कहा की वेस्ट केंदा ओसीपी बंद होने के बाद से ही छेत्र में आग लगा हुआ है जिसे बुझने के लिए ईसीएल प्रबंधन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।