म. प्र. शासन द्वारा वनों की कटाई रोकने और वनों का विस्तार करने के लिए अनेक योजना चलाई जा रही है इसी परिपेक्ष में मध्य प्रदेश शासन की मंशा अनुसार उत्तर सामान्य वन मंडल द्वारा पूर्व बैहर ,पश्चिम बैहर एवं बिरसा वन परी क्षेत्र में कैंपा योजना के तहत वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। उत्तर सामान्य वन मंडल के डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर अभिनव पल्लव से हुई चर्चा में उन्होंने बताया हमारे द्वारा लगातार वनों और प्राणियों को बचाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा
रहे है इसी क्रम में इस बार पूरे परिक्षेत्र में 2 लाख 70 हजार पौधे लगाए जाने है जो की कैम्पा योजना सहित अन्य योजनाओं के अंतर्गत आते है यह योजना 7 साल की होती जिसमे पहले साल ग्राउंड साफ करना और गड्ढा खुदाई शामिल और दूसरे साल पौधे लगाना और शेष 5 साल उसकी देख रेख करना होता है इसके साथ ही हमारे द्वारा प्राणियों को बचाने के लिए लगातार जंगल में निगरानी रखी जाती है ताकि कोई शिकार या अवैद्य कटाई न हो सके इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया सबसे ज्यादा शेर बालाघाट जिले में है जिनकी संख्या लगभग 70 के आस पास है इतनी शेर होने के बावजूद भी हमारे पूरे परिक्षेत्र में शेर के हमले से एक भी मानव हत्या का मामला नहीं आया है !!!