भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में आ चुके हैं. दो दिन में फिरोजाबाद और बांदा में 2 एसडीएम और तहसीलदार सहित 6 पुलिस व प्रशासन अधिकारियों, कर्मचारियों का निलंबन कर जांच शुरू कर दी गई है. इसी के साथ मुख्यमंत्री ने अब सरकारी कार्यालयों में औचक निरीक्षण शुरू कर दिया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री की सीधी निगरानी में सहारनपुर में तहसीलों और आरटीओ दफ्तर में औचक निरीक्षण किया गया, जहां 19 दलाल, बिचौलिये मिले. इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसके बाद जिले में हड़कंप मच गया.
लोकसभा चुनाव के बाद जोन, मंडल, रेंज व जिला सहित फील्ड में तैनात अधिकारियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने ‘जनहित सर्वोपरि’ होने की बात कही थी. अधिकारियों को हर दिन तय समय पर दो घंटे जनसुनवाई करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार मुक्त कार्य संस्कृति की बात पर जोर दिया था