मैं आपको गारंटी देता हूं कि अगली जनवरी तक दिल्ली से देहरादून (Delhi To Dehradun), नई दिल्ली से जयपुर (New Delhi To Jaipur) और दिल्ली से चंडीगढ़ (Delhi To Chandigarh) की हवाई जहाज बंद हो जाएंगे. अपने बेबाक बोल और काम के लिए पहचाने जाने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने गुरुवार को एक बार फिर से बड़ा ऐलान कर दिया. उन्होंने इस दौरान कहा कि टाटा को मैंने कहा है कि ऐसी बस बनाओ कि आने वाले समय में सब एग्जीक्यूटिव क्लास होगा. जैसे हवाई जहाज में एयर होस्टेस होती है, वैसे ही बस होस्टेस होगी. चाय, कॉफी और नाश्ते की सब सुविधा बस के अंदर ही मिलेगी. इस बस का टिकट भी डीजल बस के मुकाबले 30 प्रतिशत तक कम होगा.
डीजल बस की तुलना में 30 प्रतिशत कम होगा किराया नितिन गडकरी ने कहा कि हम दिल्ली से देहरादून ऐसा रोड बना रहे हैं कि एसी एग्जीक्यूटिव बस से दिल्ली से देहरादून दो घंटे में, दिल्ली से जयपुर दो घंटे में पहुंच जाएंगे. इन बस में समय कम लगने और टिकट रेट भी डीजल बस की तुलना में 30 प्रतिशत कम होगा तो आप अपनी गाड़ी लेकर क्यों जाएंगे. इन बसों के चलने के बाद हवाई जहाज तो बंद ही हो जाएगा. हम ऐसी बस सर्विस शुरू करने जा रहे हैं, जिससे लोगों का समय और पैसा दोनों बचेगा. आज आत्मनिर्भर भारत बनने के लिए हम अनेक क्षेत्रों में जा रहे हैं.