ग्रामीणों की बरसों पुरानी मजबूत सड़क पर कंपनी ने किया कब्जा सड़क बंद होने से किसान अपने खेतों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं बीज खाद रोड के बगल से अवैध उत्खनन के कारण कभी भी धंस सकती है सड़क कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा ग्राम दमामी की ओर जाने वाली सड़क कृष्णापिंग खदान कंपनी द्वारा अवैध उत्खनन करने के कारण बारिश में सड़क धसने की
संभावना है जिससे ग्रामवासीयों के जान माल को खतरा हो सकता है, पूर्व में सड़क खदान कंपनी से दूरी पर बनाई गई थी जो कंपनी द्वारा सड़क के किनारे तक खुदाइ की गई जिससे सड़क घसने लगी हैं ग्राम में आवगमन वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे दमानी ग्राम की आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है डिलेवरी पेशेंट हो या किसान के खेतो के लिए खाद बीज लाना ले जाना बडी गाड़ियों द्वारा ही किया जाता है. जिसे प्रशासन ने प्रतिबंधित कर दिया है जिससे ग्रामवासियों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है