भाविश अग्रवाल के स्वामित्व वाली कंपनी ओला ने नया प्लान तैयार किया है. अब ये कंपनी ग्रोसरी डिलिवरी कंपनी में एंटर करने जा रही है, जिसके लिए उसने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स को चुना है. ये सर्विस जल्द ही शुरू हो सकती है. भारत में ग्रोसरी डिलिवरी मार्केट तेजी से एक्सपेंड कर रहा है. दिल्ली-NCR समेत मेट्रो सिटी में इस तरह के प्लेटफॉर्म काफी पॉपुलर हो रहे हैं. बहुत से लोग घर बैठे फोन कॉल या ऐप की मदद से ऑर्डर करके सामान मंगवा सकते हैं. ब्लिंकिट और बी बास्केट जैसे कई ऐप मौजूद हैं.
ओला के लिए ग्रोसरी डिलिवरी नई नहीं है. साल 2015 में ओला ने एक स्टैंडअलोन ऑनलाइन ग्रोसरी स्टोर को बेंगलुरू में लॉन्च किया था. इसके पीछे आइडिया ये था कि कैब और ड्राइवर्स, सुबह 9 बजे से लेकर रात 11 बजे तक ग्रोसरी की भी डिलिवरी कर सकेंगे. हालांकि लॉन्चिंग के कुछ महीने बाद ही इस सर्विस को बंद कर दिया गया था. इसके बाद साल 2012 में ओला वेंचर ने ओला डैश नाम से मुंबई और बेंगलुरु में ग्रोसरी डिलिवरी सर्विस की शुरुआत की. जहां इसके करीब 15 स्टोर थे. 1 साल बाद इस सर्विस को भी अचानक बंद कर दिया गया.