सैमसंग के लिए इन दिनों सबकुछ सही नहीं चल रहा है। इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग के खिलाफ साउथ कोरिया में जमकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। सैमसंग के खिलाफ कोई और ने नहीं, बल्कि खुद कंपनी के ही हजारों कर्मचारी सड़क पर उतरे हैं। इस प्रदर्शन को तीन दिन हो चुके हैं।अब ऐसे में हर किसी के जेहन में बुनियादी सा सवाल है कि इस प्रदर्शन की जड़ क्या है और सैमसंग के कर्मचारियों ने अपनी ही कंपनी को क्यों निशाने पर लिया हुआ है।नेशनल सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स यूनियन के लगभग 30,000 सदस्यों ने कंपनी के सामने तीन मांगे रखी हैं। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें बेहतर वेतन के साथ-साथ
यूनियन वाले कर्मचारियों के लिए सालाना एक अतिरिक्त छूट्टी मिलनी चाहिए। इसके अलावा कर्मचारी बोनस को लेकर भी नियम बदले जाने चाहिए।उनका आरोप है कि रैंक-एंड-फाइल कर्मचारियों के लिए बोनस की कैलकुलेशन कंपनी के असली प्रॉफिट में से नहीं की जा रही है, जो पूरी तरह से गलत है। यूनियन ने कहा कि इस सप्ताह 6,540 कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।हड़ताल कब तक जारी रहेगी, इस बारे में फिलहाल कुछ भी निश्चित नहीं कहा जा सकता है। यूनियन के अधिकारियों के अनुसार सियोल के ह्वासोंग में सैमसंग के मुख्यालय के पास एक रैली में लगभग 3,000 हड़ताली शामिल हुए।