रंजू देवी उम्र 42 वर्ष पति स्वर्गीय शिवकुमार गिरी पता-Rmk4 348 नियर प्राइवेट मकान थाना बलियापुर जिला धनबाद (झारखंड) की रहने वाली हैं.दिनांक 4/ 7/ 2024 को उनके पति घर से सुबह 7:30 बजे टेंपो सवारी गाड़ी को लेकर निकले थे| परंतु रात्रि 9:30 बजे तब उनके पति टेंपो सवारी पहुंचा कर वापस घर नहीं आए तो उनलोगों ने फोन किया नंबर 9153282772 तो फोन अमित कुमार पिता राजेंद्र प्रसाद पता एल टाइप 229 थाना सिंदरी जिला धनबाद ने फोन उठा कर फोन पर शिव कुमार गिरी का एक्सीडेंट होने की बात कही .उसने कहा कि एसीसी दो नंबर गेट के आप-पास टेंपो पलट गई है और स्वर्गीय शिवकुमार गिरी टेंपो के नीचे दब गए हैं उसके बाद उसने फोन काट दिया फिर जब वह लोग वहां पे पहुंचे तो हम लोगों ने देखा
कि मेरे पति रोड के किनारे बेहोशी की हालत में पड़े हुए मिले और उनके सीर से काफी खून बह रहा था.परिवार के लोग शिवकुमार कुमार को इलाज के लिए डॉक्टर सीजी साह के पास ले गए जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए SNMMCH धनबाद रेफर कर दिया .शिवकुमार की खराब स्थिति को देखकर वहां के डॉक्टरों ने भी उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया.तभी शिवकुमार के परिवार के लोगों ने रातो- रात रांची रिम्स ले गये जहाँ उनका इलाज चला इलाज के दौरान दिनांक 5/07/2024 को सुबह 7:00बजे उनका मृत्यु हो गया| फिर पोस्टमार्टम के बाद हम लोगों ने उनका पार्थिव शरीर लेकर अंतिम संस्कार के लिए अपने घर ले आए। दूसरे दिन सुबह टेंपो और घटनास्थल पर मोबाइल खोजने गए, पर कुछ भी नहीं मिला। टेंपो पर किसी तरह की खरोंच भी नहीं थी। हमें शक हुआ कि कुछ गलत हुआ है। हम लोग 6/07/2024 को बलियापुर थाना शिकायत करने पहुंचे। अमित कुमार ने पुलिस के सामने बयान दिया कि मुन्ना खान ने शिव कुमार गिरी पर चाकू से हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई। मुन्ना खान ने धमकी भी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे। मैंने 6/07/2024 को बलियापुर थाना में शिकायत दर्ज कराई, पर अब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई और न ही मेरे पति का मोबाइल फोन मिला है। मैं पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही हूं।