एप्पल ने बीते महीने वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था. इस दौरान कंपनी ने एआई पर से पर्दा उठाया था और उसके कुछ फीचर्स के बारे में बताया था. इसका नाम एप्पल इंटेलिजेंस है. एप्पल कंपनी अपने इस एप्पल इंटेलिजेंस को आईफोन, आईपैड और अन्य एप्पल डिवाइस में शामिल करेगा. कई एक्सपर्ट और मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि एप्पल का अपकमिंग एआई फोकस होगा. अब इस कड़ी में पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा का नाम शामिल हो गया है, जिन्होंने
एप्पल के अपकमिंग प्रोडक्ट के बारे में प्रिडिक्शन की है. उन्होंने कहा कि एप्पल एआई डिवाइस एक रियल लाइफ एआई डिवाइस होगा, जिसमें स्क्रीन नहीं होगा.
पेटीएम फाउंडर ने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया है और एप्पल के अपकमिंग एआई डिवाइस को लेकर एक खास जानकारी दी है. उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि एप्पल का डिवाइस एप्पल एयरपॉड्स में कैमरा होगा, जो आसपास मौजूद देख सकेगा. एयरपॉड्स के साथ माइक्रोफोन+ हेडफोन+ कैमरा आसापास मौजूद वातावरण को पहचानेगा. रियल लाइफ का एआई डिवाइस बिना स्क्रीन के आएगा.