पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत पर मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है और चेतावनी दी है कि सुप्रीम कोर्ट ने खतरनाक मिसाल कायम की है। बाइडन ने ये भी कहा कि अगर नवंबर के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुने गए तो वह इसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।
व्हाइट हाउस में अपने एक संबोधन के दौरान जो बाइडन ने कहा कि ‘सभी व्यवहारिक उद्देश्यों के लिहाज से आज के फैसले का मतलब ये है कि अब राष्ट्रपति कुछ भी कर सकता है। मौलिक तौर पर यह नया सिद्धांत एक खतरनाक मिसाल है। अब अमेरिकी लोगों को यह तय करना होगा कि क्या वे एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति बनाना चाहते हैं, क्योंकि अब वे (डोनाल्ड ट्रंप) जानते हैं वे जो भी करना चाहेंगे, उसे करने के लिए और साहसी हो जाएंगे।’