इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को ‘बर्बाद’ करने के लिए NASA ने एलन मस्क को दिया अरबों का ठेका |

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को ‘बर्बाद’ करने के लिए NASA ने एलन मस्क को दिया अरबों का ठेका |

अंतरिक्ष में मौजूद इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन विज्ञान का करिश्मा है। यहां अंतरिक्ष यात्री जाते हैं और लंबा समय बिताते हैं। इस दौरान वह रिसर्च करते हैं। लेकिन अब नासा आईएसएस को तबाह करने वाला है। इसे बनाने में जहां अरबों डॉलर लगे हैं तो इसे तबाह करना भी सस्ता नहीं होने वाला। नासा ने एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स को स्टेशन को सुरक्षित रूप से कक्षा से बाहर निकालने और पृथ्वी पर सुरक्षित रूप से गिराने के लिए 843 मिलियन डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट दे रहा है। आईएसएस को 2030 में रिटायर किया जाएगा।


स्पेस स्टेशन को लगातार बढ़ते अंतरिक्ष कचरे के जोखिम का सामना करना पड़ता है। गुरुवार को आईएसएस पर मौजूद 9 अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस स्टेशन से जुड़े बोइंग स्टारलाइनर क्रू कैप्सूल में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। ऐसा इसलिए क्योंकि एक निष्क्रिय रूसी सैटेलाइट स्पेस में ब्लास्ट कर गई थी। इसके मलबे स्पेस स्टेशन के लिए खतरनाक साबित हो सकते थे। लगभग एक घंटे के बाद चालक दल को आईएसएस में लौटने की इजाजत दी गई और फिर सबकुछ सामान्य रूप से चला।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *