मॉनसून पूरे भारत पर मेहरबान है. इस बीच मौसम विभाग ने मौसम को लेकर अपने ताजा पूर्वानुमान में अगले पांच दिन तक उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले चार दिनों के मौसम की बात करें तो दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, यूपी, एमपी और पूर्वी राजस्थान में 30 जून से 3 जुलाई तक बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भी बारिश का दौर जारी है. ऐसे में 30 जून से 3 जुलाई तक राज्य में मूसलाधार बारिश तथा आंधी का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है. भारी बारिश से देश के कई हिस्सों में बाढ़ (Flood) जैसे हालात हैं.