भारतीय टीम ने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता. आखिरी मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया. इस बड़ी जीत के बाद टीम इंडिया को हर तरफ से बधाई मिल रही है. अब ऐसा तो हो नहीं सकता कि सबने बधाई दी हो और सुंदर पिचाई और सत्य नडेला पीछे रह गए हो. टेक दिग्गज कंपनियों के सीईओ ने भारत की इस जीत पर एक अलग अंदाज में खुशी जाहिर की. सुंदर पिचाई को क्रिकेट का बड़ा फैन माना जाता है. गूगल ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए टीम इंडिया को बधाई दी.
पिचाई ने लिखा क्या गेम था, मैं मुश्किल से सांस ले पाया, सब चीजों ने मिलकर खेल को अद्भुत बनाया. टीम इंडिया को जीत की बधाई हो. इसके साथ ही उन्होंने साउथ अफ्रीका को भी जीत की बधाई दी.
इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला भी भारत की जीत पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए नजर आए. सत्य नडेला ने भी अपने एक्स हैंडल से भारत को इस बड़ी जीत की बधाई दी. सत्य नडेला ने लिखा कि क्या क्रिकेट था…टीम इंडिया को बधाई दो. साउथ अफ्रीका ने भी अच्छा खेला. सुपर वर्ल्ड कप.