वेस्ट नाइल वायरस मच्छरों से पैदा होने वाली एक बीमारी है. संक्रमित मच्छर के काटने से इंसानों और जानवरों में फैलती है. WHO के अनुसार, ये वायरस मनुष्यों में फैलने वाला न्यूरोलॉजिकल डिजीज है
हामास के साथ लंबे समय से जंग लड़ रहे इजराइल पर अब एक और मुसीबत आ गई है. जहां मच्छरों से पैदा होने वाली बीमारी वेस्ट नाइल डिजीज (West Nile Disease) का खतरा बढ़ रहा है. हाल ही में इजराइल में इस संक्रमण से चार लोगों की जान चली गई है. इस बीमारी की चपेट में आने वालों की संख्या 48 पहुंच गई है, जिनमें से 36 अस्पताल में और 5 की हालात गंभीर है.
इजराइल एनवायरमेंटल प्रोटेक्शन एंड हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि मॉस्किटो इंफेक्टिड वायरस के फैलने की सबसे पहली पुष्टि बेन यूरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई. इससे पहले मई 2024 में केरल में भी वेस्ट नाइल वायरस के एक शख्स की मौत मौत हुई है