5G spectrum की नीलामी भारत में दूसरे दिन यानी बुधवार को संपन्न हुई. सरकारी जानकारी के मुताबिक, इस नीलामी के तहत सरकार को करीब 11,300 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ है. यह 96 हजार करोड़ रुपये का करीब 12 प्रतिशत है. इससे पहले साल 2022 के दौरान नीलामी करीब 7 दिनों तक चली थी और इस दौरान सरकार को 1.5 ट्रिलियन रुपये का कलेक्शन हुआ था.दो दिन तक 7 राउंड में यह नीलामी चली. सरकार ने इस नीलामी में 96,317 रुपये की बेस प्राइस पर 10,522 मेगाहर्टज के कुल स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए रखे थे. नीलामी में सरकार की कुल 131 Mhz स्पेक्ट्रम के लिए बोलियां लगाई गई, जिसकी वैलिडिटी करीब 20 साल की होगी.
स्पेक्ट्रम की इस नीलामी में देश की तीन बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) ने हिस्सा लिया था. संचार भवन स्थित DoT के वार रूम में यह नीलामी में हुई.