शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है। सेंसेक्स आज ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचा है। आज सेंसेक्स और निफ्टी ने नया रेकॉर्ड बना दिया है। सेंसेक्स ने आज यानी गुरुवार को 79 हजार रुपये के लेवल को पार कर लिया है। वहीं निफ्टी में भी सुबह अच्छी तेजी देखने को मिली है। वहीं निफ्टी सुबह 11 बजे के करीब उछाल के साथ 23,880.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि सुबह कारोबारी सत्र के दौरान रेकार्ड हाई पर पहुंचने के बाद दोनों इंडेक्स फिसल गए हैं। सेंसेक्स में 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, , एचसीएल टेक्नॉलजीज, मारुति, एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और नेस्ले के शेयरों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में फायदा हुआ है