कोयला तस्करी मामले में फिर केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने बड़ी करवाई करते हुऐ ईसीएल के एक पूर्व जीएम और दो कोयला कारोबारियों को गिरफ्तार किया हैं। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के पूर्व महाप्रबंधक अमित कुमार धर को मंगलवार को कोलकाता के सीबीआई दफ़्तर निज़ाम पैलेस में पूछताछ के लिए बुलाया गया था उनसे कई घंटों तक पूछताछ की गई और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्हें रात में गिरफ्तार कर लिया गया.वही दूसरी ओर, सीबीआई ने दो कोयला व्यापारियों बापी ठाकुर और विद्या दास को भी गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक, बापी ठाकुर
जामुड़िया के केंदा इलाके का रहने वाला है और विद्या दास रानीगंज का रहने वाला है. सूत्रों के मुताबिक इन पर अवैध कोयला कारोबार में शामिल होने का आरोप है. तीनों को बुधवार को आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया। ज्ञात हो कि इस मामले में 20 जून को ईसीएल के काजोड़ा क्षेत्र के पूर्व महाप्रबंधक नरेश कुमार साह और अश्विनी कुमार यादव को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था.उन्हें चार दिन की रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया। उस दिन सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश राजेश चक्रवर्ती ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी और उन्हें 10 दिनों के लिए जेल भेजने का आदेश दिया. मामले की अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी. संयोगवश, पिछले 21 मई को आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत में कोयला तस्करी मामले में आरोप तय होने का दिन था लेकिन उस दिन 3 आरोपियों की अनुपस्थिति के कारण इस मामले में आरोप तय नहीं हो सके. सुनवाई के बाद जज राजेश चक्रवर्ती ने आदेश दिया कि इस मामले की अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी. सीबीआई को उसी दिन आरोप तय करने को कहा गया है. साथ ही जज ने उन लोगों को भी उस दिन पेश होने का आदेश दिया जिनके नाम सीबीआई की चार्जशीट में हैं. बता दें कि इस मामले की चार्जशीट में 43 आरोपियों के नाम शामिल हैं. इस मामले में अब तक कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।