टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के सामने जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद अफगानिस्तान से थी, वैसा नहीं हो पाया. 27 जून को हुए इस मुकाबले में अफगानिस्तान टीम बल्लेबाजी करते हुए भरभराकर ढह गई, अफगान टीम के एक के बाद एक लगातार विकेट गिरते गए. नतीजा यह हुआ कि अफगानिस्तान की टीम 11.5 ओवर्स में महज 56 रन पर ऑलआउट हो गई. साउथ अफ्रीका ने महज 8.5 ओवर्स में 60 रन बनाकर रनचेज पूरा कर लिया. अफ्रीकी टीम 29 जून को बारबडोस में होने वाले ग्रैंड फिनाले के लिए जगह पक्की कर ली. अब अफ्रीकी टीम का फाइनल में मुकाबला भारत या इंग्लैंड
के बीच आज (27 जून) होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा. इस मैच में अफगानी टीम ने शर्मनाक रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी. खैर ये तो रही आज के मैच की हाइलाइट्स, लेकिन इस मैच में जैसा प्रदर्शन अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने किया, वैसी उम्मीद किसी को भी नहीं थी. खुद कमेंट्री कर रहे मोहम्मद कैफ और नवजोत सिद्धू ने तो त्रिनिदाद के तारोबा में मौजूद ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच पर सवाल उठा दिए. लेकिन अफगानिस्तान ने इस मैच में ऐसे शर्मनाक रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी, जो हैरान करने वाला रहा. 56 रनों का यह स्कोर अफगानिस्तान टीम का तो टी20 क्रिकेट में तो सबसे न्यूनतम स्कोर रहा ही, वहीं यह किसी भी टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का भी सबसे कम स्कोर रहा.