अनुपम्मा सिंह को नवनियुक्त राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की वर्किंग प्रेसिडेंट बनाए जाने पर जेलगोड़ा कार्यालय में कार्यकताओ ने जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। फर्टिलाइजर वर्कर्स यूनियन ने भी किया अभिनंदन । 51 किलो के फूलों के हार के साथ किया अभिनंदन इस अवसर पर सबों का आभार व्यक्त करते हुए अनुपमा सिंह ने कहा कि मैं सदैव सुख दुख में धनबाद लोकसभा क्षेत्र की जनता के साथ खड़ी मिलूगी यदि राष्ट्र के लिए आपका दृष्टिकोण हमारे जैसा है तो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कांग्रेस के विचारधारा और नीतियो को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि हम मिलकर एक बेहतर भारत को बनाने में हम अपनी अहम भूमिका निर्वहन कर सकें आज देश में मोदी सरकार ने संवैधानिक परंपराओं को खत्म करने का काम किया है क्योंकि संविधान के प्रावधानों को बदला जा रहा है हम संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है हम अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे
जनता के मुद्दों चुनौतियां आशाओं आकांक्षाओं खरा उतरने का काम करेंगे । झारखंड में गठबंधन सरकार गांव से लेकर शहर तक आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के माध्यम से पहुंचा रही है लाभ फर्टिलाइजर्स वर्कर्स यूनियन के युवाओं महिलाओं ने अनुपमा सिंह के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस का दामन थामा । सभी ने पूरी मेहनत और तत्परता के साथ कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने का भरोसा दिलाया । कांग्रेस संस्था ग्रहण करने वालों में दीपक कुमार,नंदकिशोर रजक, निक्की कुमार, सिराज अंसारी ,पवन कुमार, राहुल कुमार ,सचिन कुमार, प्रदीप यादव ,सुशांत कुमार, औरंगजेब अंसारी, विजय कुमार, साजिद अंसारी फर्टिलाइजर वर्कर्स यूनियन महिला मोर्चा कि अध्यक्ष पुतुल महतो,संजय राय, समसुददीन खान, रौनक कुमार, विष्णु ,रोहित, उमेश, पवन ,संतोष कुमार साहनी , आदि सैकड़ो लोगों ने सदस्यता ग्रहण की