पानी की समस्या को लेकर मंगलवार को ईसीएल केंदा एरिया के लोअर केंदा कोलियरी 6 नंबर पिट खदान को बंद कर महिलाओ द्वारा प्रदर्शन किया गया।इस दौरान कोलियरी के मैनेजर,पर्सनल मैनेजर तथा ओवरशियर का घेराव उनके कार्यालय में महिलाओ द्वारा किया गया।घेराव प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही महिला तृणमूल कांग्रेस नेत्री सिउली बनर्जी ने बताया की 10 दिनों से पंप खराब होने के कारण खास केंदा के भस्का धावड़ा,कंटीन पड़ा,दुतल्ला सेंटर,सिनेमा धावड़ा,बाली ब्लॉक आदि इलाको में पानी सप्लाई बंद था
जिसके कारण लोगो को भरी दिक्कत उठानी पड़ी।वही दो दिन पहले पंप बनकर आया लेकिन एक दिन बाद ही पंप फिर से खराब हो गया जिससे पानी सप्लाई फिर से बंद हो गया।पानी की समस्या से जूझ रही महिलाओ के सब्र का बांध टूट गया जिसके बाद महिलाओ द्वारा कोलियरी का काम बंद करा ईसीएल अधिकारियों का घेराव किया गया।उन्होंने बताया की सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक घेराव प्रदर्शन चला।इस दौरान प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया की बुधवार 11 से 12 बजे तक पंप लगा पानी सप्लाई करा दिया जायेगा।उन्होंने कहा की यदि बुधवार तक पानी चालू नहीं हुआ हो और वृहद आंदोलन किया जाएगा।