बर्ड फ्लू अगली महामारी बन सकती है. इंसानों को इसे लेकर सावधान रहना चाहिए. CDC के एक्स डायरेक्टर रॉबर्ट रेडफील्ड ने इसे लेकर हर किसी को आगाह किया है. TOI की रिपोर्ट के अनुसार, रेडफील्ड ने आशंका जताई है कि यह कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक हो सकती है.
इससे मौत का आंकड़ा 25 से 30 प्रतिशत तक हो सकती है, जो कोविड-19 के समय सिर्फ 0.6 प्रतिशत थी. हाल ही में इंसानों में बर्ड फ्लू के दो केस देखने को मिले हैं. इनमें एक मैक्सिको में और भारत के पश्चिम बंगाल में. मैक्सिको में नए स्ट्रेन ने एक शख्स संक्रमित पाया गया, जिसकी मौत हो गई, वहीं वेस्ट बंगल में एक बच्चे में इसका संक्रमण पाया गया, जो बच गया है.