पूर्व मंत्री के महाजुटान जन सभा में उमड़ी भीड़!

पूर्व मंत्री के महाजुटान जन सभा में उमड़ी भीड़!

चट्टी बरियातू व केरेडारी कोल माइंस के विस्थापित प्रभावित भू रैयतों के हक अधिकार के लिए पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 20 जून को बेंगवरी बजार टांड में महाजुटान जन सभा का आयोजन किया गया! महाजुटान कार्यक्रम में बेंगवारी बसरिया बालेदेवरी पांडू कावेद पगार चट्टी बरियातू समेत अन्य गांव के विस्थापित प्रभावित महिला पुरुष भू रैयत शामिल हुए!कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेम लाल गुप्ता और संचालन विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव ने किया! कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता के रूप पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और वर्तमान विधायक अंबा प्रसाद सीओ राम रतन कुमार वर्णवाल ब ईओ जवाहर प्रसाद मौजूद थे! वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था!महाजुटान कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने चट्टी बरियातू और केरेडारी कोल माइंस खुलने से उत्पन्न समस्याओं मुआवजा विस्थापन पुनर्वास रोजगार प्रदूषण हैवी ब्लास्टिंग समेत अन्य कई कई समस्याओं को लेकर भू रैयतों समेत कई अन्य वक्ताओं ने अपनी बातों को रखा! कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने महाजुटान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विस्थापित प्रभावित भू रैयतों के हक अधिकार के लिए

एनटीपीसी से लड़ते आया हूं! कंपनी मुझे और मेरे परिवार को सताते आया है! इन सब से मैं नहीं डरता जनता के हक अधिकार के लिए लड़ता रहूंगा! वही कार्यक्रम में मौजूद अंबा प्रसाद ने कहा कि विस्थापित प्रभावित लोगों के लिए हमारा पूरा परिवार आंदोलन करते रहें है! रैयतों के सवाल पर मेरे माता पिता जेल भी जा चुके हैं! इसके बावजूद भी कंपनी की मनमानी जारी है! महाजुटान कार्यक्रम में हीं 18 सूत्री मांग पर चर्चा करते हुए डीसी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया! साथ हीं 18 सूत्री मांग नहीं मानने पर भू रैयतों के सहयोग से कंपनी में तालाबंदी किया जाएगा! मांग पत्र में ग्रामीणों की अधिग्रहित जमीन के उपर बने मकान कुआं तालाब पेड़ पौधे समेत अचल संपत्ति का मुआवजा खनन कार्य से पूर्व दिया जाय! स्थानीय बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार मुहैया कराई जाय! चट्टी बरियातू कोल माइंस क्षेत्र में मृत आदिम जनजाति बिरहोर परिवारों को 25 25 लाख रुपए मुआवजा अविलंब दिया जाय! समेत अन्य मांग 18 सूत्री मांग पत्र में शामिल है!कार्यक्रम को अध्यक्ष प्रेम लाल गुप्ता कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष रविंद्र गुप्ता चंदन गुप्ता विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव बुजुर्ग कांग्रेसी रामकुमार दुबे पंचायत समिति सदस्य साजन कुमार समेत कई अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया! कार्यक्रम में विस्थापित प्रभावित क्षेत्र के महिला पुरुष भू रैयत बड़ी संख्या मौजूद थे!

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *