डीएवी मॉडल स्कूल,सीएफआरआई मेंअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को निष्ठापूर्वक मनाया गया।इस अवसर पर स्कूल के कक्षा बाल वाटिका से आठवीं तक के बच्चे एवं शिक्षक दोनों ने कई योगाभ्यस किए। 10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्कूल की प्राचार्या श्रीमती महुआ सिंह ने बच्चों को संबोघित करते हुए कहा कि योग हम सब की जरूरत है। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग लाभकारी होता है।
योग का नियमित अभ्यास शरीर को रोगमुक्त रखता है साथ ही मन को शांति और शक्ति प्रदान करता है। योग शिक्षक श्री संतोष कुमार सिंह एवं पिंकी विश्वास ने कपालभाति, ताड़ासन, ध्रुवासन,त्रिकोणासन, वज्रासन ,गोमुखासन आदि का सूक्ष्म योगाम्भास करवाए तथा इनके महत्व को भी बतलाया। यह कार्यक्रम स्कूल की प्राचार्या श्रीमती महुआ सिंह की दिशानिर्देशन एवं सीसीए इंचार्ज श्रीमती मौसुमी बनर्जी के साथ-साथ खेल शिक्षक श्री संतोष कुमार सिंह की देखरेख में संपन्न हुई। मौके पर अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भी मौजूद थे।