जुगल घाट पर यमुना स्नान के दौरान डूबे युवक का शव दूसरे दिन रविवार को पानीगांव पुल के समीप यमुना नदी से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि हिमाचल के किन्नौर क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय कुलभूषण पिछले करीब 20 दिनों से बंसीवट क्षेत्र स्थित मलूक पीठ आश्रम में रहकर प्रभु भक्ति कर रहे थे। शनिवार की सुबह बाजार जाने की कहकर आश्रम से निकले कुलभूषण जुगल घाट पर यमुना स्नान के दौरान गहरे पानी में डूब गए। पुलिस एवं पीएसी फ्लड प्लाटून के जवानों ने युवक की काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। दूसरे दिन रविवार को एक बार फिर से यमुना में युवक की तलाश की तो दोपहर को उसका शव पानीगांव पुल के समीप से बरामद हुआ। आश्रम के सन्त नारायण दास ने बताया कि युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
Posted inuttarpradesh