सरकारी अस्पताल में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष पति मकसूद लाला ने फीता काटकर किया। स्वास्थ्य मेले में बड़ी संख्या में रोगियों को निशुल्क परीक्षण के बाद दवाएं वितरित की। इस अवसर पर जानकारी देते हुए चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर आरके चंदेल ने बताया कि मेले में हेल्थ एटीम मशीन का भी प्रयोग किया। जिस से हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, ईसीजी, बाडी टेंपरेचर, बाडी वेट, पल्स, बीपी, मलेरिया की जांच, कोलिस्टाल, काला पीलिया की जांच, एचआईवी की जांच, बलगम आदि की भी जांच की। सीएचसी सहित दढ़ियाल व पीपली नायक के भी मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में मकसूद लाला, मंडल अध्यक्ष योगेश सैनी, रोहित सैनी, रवि रुहेला, तरुण सैनी, पप्पन सक्सेना, करन सिंह, कृष्ण अवतार सैनी, चंद्रपाल सैनी, चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर राजीव कुमार चंदेल, डाक्टर मुहम्मद इदरीस, डाक्टर असलम खान, महेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
Posted inuttarpradesh