
नहीं थम रहा है अवैध कोयला का कारोबार बाघमारा पुलिस अनुमंडल अंतर्गत खरखरी ओपी क्षेत्र के पढ़ुआ भिठा बस्ती में गुप्त सूचना के आधार पर सीआईएसएफ एवं खरखरी ओपी ,पुलिस ने छापामारी कर लगभग 60 टन अवैध कोयला बरामद किया है। बरामद कोयला को पुलिस ने बीसीसीएल को सुपुर्द कर दिया है।