बीआईटी सिंदरी निदेशक डॉ पंकज राय ने संस्थान के कान्फ्रेंस हॉल में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बीटेक के विभिन्न शाखाओं में नामांकन की सीट बढ़ाई गई है। उनके अनुसार नये ब्रांच साइबर सिक्योरिटी इन कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 60 सीटों पर नामांकन होगा। इसके साथ ही ट्यूशन फीस माफी योजना के तहत 8 लाख से कम आय के परिवार के मेधावी छात्र छात्राओं को प्रत्येक ब्रांच में 5 प्रतिशत, इडब्लयूएस छात्रों को 10 प्रतिशत और मिलिट्री कोटा के परिवार
के बच्चों को 1 सीट प्रति शाखा में अतिरिक्त स्थान दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस सत्र से पहले बीआईटी सिंदरी में बीटेक में 793 छात्र छात्राओं का नामांकन होता था। जिसे बढ़ाकर नये सत्र से 1115 कर दिया गया है। बीटेक में नामांकन के लिए आवेदनकर्ता जेसीईसीई बोर्ड राँची के पोर्टल डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू जेसीईसीईबी डॉट झारखंड डॉट जीओवी डॉट इन पर 24 जून तक आवेदन कर सकते हैं। संस्थान निदेशक ने बताया कि एमटेक के नये सत्र में दो नई शाखाओं को 18-18 सीट के साथ जोड़ा गया है। पूर्ववत शाखाओं में सीटों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके अतिरिक्त दो नये शाखाओं डाटा साइंस में 18 और एनवायरमेंट इंजीनियरिंग में 18 सीटें रखी गई हैं। उन्होंने बताया कि एमटेक में नामांकन के लिए बीआईटी सिंदरी के वेबसाइट पर 20 जुलाई 2024 तक आनलाइन आवेदन किया जा सकता है।