पंडवा।पलामू।पंडवा प्रखंड अंतर्गत पंडवा पंचायत के लोहड़ी ग्राम में बिगत तीन महीने से सोलर जलमीनार बिगड़ी हुई हालात में है।इस सोलर जलमीनार के सहारे तीस से पैंतीस घर पानी पीने से लेकर अपने रोजमर्रा के जिंदगी में पानी से होने वाले सभी दैनिक कार्य करते थे परंतु बिगत कुछ महीनों से सोलर जलमीनार की स्तिथि ठीक नही होने से इसके इर्द-गिर्द निवास करने वाले लोग पानी के एक बूंद के लिए तरस रहे है।
ग्रामीण जनता से बातचीत के दौरान उन्हों ने बताया की बिगत कुछ दिन पहले विधायक कोटा से चम्पाकल भी पंचायत में आया हुआ था लेकिन हमलोग जहाँ पैंतीस घर के करीब निवास करते है वहाँ एक भी सरकारी कल नही मिला।साथ ही साथ ग्रामीण जनता ने बताया कि जो भी सरकारी कल मिला वह लोगों को व्यक्तिगत मिला है, घर,आंगन और चारदीवारी के अंदर बोरिंग व चम्पाकल मिला है।ग्रामीण जनता ने यह भी स्पष्ट रूप से बताया कि बिधायक से जिसका जान पहचान है उनको चम्पाकल व्यक्तिगत मिला है जो कि निंदनीय है।