Blackout में विलेन बने सुनील ग्रोवर ने बताया कि सबसे मुश्किल काम लोगों को हंसाना ही है। बातचीत में सुनील ग्रोवर ने अपनी प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक के बारे में बात की है।अभिनेता और कामेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ब्लैकआउट (Blackout) में नेगेटिव रोल में दिखे। वहीं सनफ्लावर वेब सीरीज में दारोमदार उनके कंधों पर ही था। सुनील का कहना है कि कलाकार तभी खुद को साबित कर पाएगा, जब उसे अलग तरह का काम ऑफर होगा। उनका मानना है कि उनमें हर तरह के रोल करने का आत्मविश्वास है।
आगे उन्होंन कहा सच कहूं तो मैं कामेडी करके खुश हूं। अगर लोग उम्मीद करते हैं कि मैं उन्हें हंसाऊंगा, तो हंसाना सबसे मुश्किल विधा है। जब कामेडी से अलग दूसरे किरदार निभाने का मौका मिलता है, तो वह कामेडी से एक ब्रेक की तरह होता है।