कलाकार के रहते कला कभी विलुप्त नही हो सकता। आज दिनांक 9 जून दिन रविवार को धनबाद के जोड़ाफाटक रोड स्थित डिफेंस टावर में जनार्दन कला अकादमी का उद्घाटन निवर्तमान सांसद पशुपति नाथ सिंह जी के द्वारा किया गया जहा बच्चों को निःशुल्क चित्रकला की शिक्षा दी जाएगी। इस मौके पर बच्चो के द्वारा बनाए गए , एक से बढ़कर एक चित्रकला प्रदर्शनी भी लगाई गई थी।
मौजूदा समय में वैज्ञानिक उपकरणों ने बच्चों को बेशक तरह तरह की कला से दूर कर दिया है परंतु प्रदर्शनी में लगाए गए चित्रों को देख कर लगता था की प्रतिभाओं की कोई कमी नही है ऐसे में विभिन्न कलाओं को उन्नत करने उसे प्रोत्साहित करने और बढ़ावल देने के लिए लोगो को सामने आना ही होगा। इसी में पहल करते हुए जनार्दन कला अकादमी में एक सुंदर प्रयास किए हैं। सांसद पशुपति नाथ सिंह ने भी अपने वक्तव्य में कला को बढ़ावा देने, निः शुल्क, चित्रकला सिखाने के लिए और प्रदर्शनी लगाने के लिए जनार्दन कला अकादमी की इस कदम को सराहनीय बताया प्रस्तुत है सहयोगी प्रभात पांडे के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के जोड़ाफाटक डिफेंस टावर से