नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कई वैश्विक नेता भी भारत पहुंचे हैं। शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा। पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी दूसरे नेता होंगे, जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। एनसीपी में कैबिनेट पद को लेकर तनातनी की खबरें आ रही हैं। दरअसल पार्टी की तरफ से प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे मंत्रीपद के दावेदार हैं। भाजपा ने एनसीपी से तनातनी
खत्म करने को कहा है और फिलहाल एनसीपी से किसी को भी मंत्रीपद नहीं दिया जा सकता। केरल के त्रिशूर से भाजपा सांसद सुरेश गोपी भी दिल्ली पहुंचे हैं। कयास लग रहे हैं कि सुरेश गोपी को भी मंत्रीमंडल में जगह मिल सकती है। एस जयशंकर को फिर से केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। नित्यानंद राव, अर्जुन मेघवाल, मनोहर लाल खट्टर, शांतनु ठाकुर, राव इंद्रजीत सिंह, रवनीत सिंह बिट्टू , जितेंद्र सिंह को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। साथ ही गिरिराज सिंह, अन्नपूर्णा देवी, सर्वानंद सोनोवाल, हरदीप पुरी, बंडी संजय कुमार, रक्षा खडसे, बीएल वर्मा, गजेंद्र शेखावत के नाम की भी चर्चा है।