रानीगंज के सेंनको गोल्ड में दिनदहाड़े डकैती

रानीगंज के सेंनको गोल्ड में दिनदहाड़े डकैती

रानीगंज के तारबांग्ला स्थित सेनको गोल्ड मे दिनदहाड़े डकैती की घटना से रानीगंज इलाका दहल उठा. रविवार दोपहर लगभग 12 बजे आधुनिक आग्नेयास्त्रों से लैस 8 डकैत के एक समूह ने सोने की दुकान के सुरक्षा गार्ड की बंदूक छीन ली और दुकान में प्रवेश किया और 10 से 15 मिनट तक दुकान के सभी कर्मचारियों और ग्राहकों को लूटपाट चलती रही। डकैती की घटना की भनक लगते ही जब पुलिस डकैती समूह के कुछ सदस्यों पर गोलीबारी कर रही थी, तो डकैतों के समूह ने भी लगातार गोलीबारी की। इस घटना में दोनों तरफ से काफी देर तक इलाके में गोलीबारी होती रही. घटना में एक डकैत घायल हो गया क्योंकि पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और उसने लुटेरों पर गोलियां चला दीं। हालांकि, वे तेजी से बाइक लेकर वहां से

निकल गए। इस घटना में डकैत दल ने दुकान से कई सोने के आभूषण लूट लिए, लेकिन पता चला है कि वे सोने के आभूषणों से भरा बैग भी ले जाने में कामयाब रहे, लेकिन फिलहाल डकैत मौके से भाग गए और अभी तक कोई पकड़ा नहीं जा सका है।मालूम हो कि लगभत 25 साल के 8 युवक अचानक घुस आए और इस डकैती को अंजाम दिया। इस घटना के बाद डकैत ने सुरक्षा गार्डों की आग्नेयास्त्र छीन कर चले गये. हालाँकि, इस डकैती की खबर फैलते ही आसपास के इलाके के हजारों लोग रानीगंज के तार बंगला इलाके में इकट्ठा हो गए। पुलिस अब घटना की पूरी जानकारी लेने के लिए सेनको गोल्ड के मालिक से जानकारी हासिल कर रही है। पुलिस इस घटना के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच कर यह भी जानकारी जुटा रही है कि क्या कोई डकैत पकड़ा जा सकता है. मालूम हो कि डकैती की घटना के दौरान पुलिस की पीसी पार्टी की सक्रियता से डकैत गिरोह को नाकामी मिली.वही दिनदहाड़े इस तरह की डकैती की घटना से रानीगंज इलाके मे दहशत का माहौल है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *